गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आज आएगा फैसला
करीब डेढ़ साल बाद गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड (गया रोडरेज केस) का फैसला आज आएगा. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी यादव जेडीयू की निलम्बित एमएलसी मनोरमा देवी और आरजेडी के बाहुबली नेता बिंदी यादव का बेटा है.
![गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आज आएगा फैसला Bihar Road Rage Case Verdict To Be Announced Against Rocky Others 2 गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आज आएगा फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/31100555/BIHAR-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः करीब डेढ़ साल बाद गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड (गया रोडरेज केस) का फैसला आज आएगा. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी यादव जेडीयू की निलम्बित एमएलसी मनोरमा देवी और आरजेडी के बाहुबली नेता बिंदी यादव का बेटा है.
गया के रोडरेज में मारा गया आदित्य सचदेवा महज 19 साल का था. 12वीं में पढ़ने वाले आदित्य को रोडरेज में गोली मार दी गई थी. वह कार के पिछले सीट पर बैठा था. उसके पिता एक कारोबारी हैं. गोली उसके सिर में लगी थी.
यह घटना सात मई 2016 की है जब आदित्य सचदेवा अपने दोस्त नासिर हुसैन,आयुष अग्रवाल,मो. कैफ़ी,अंकित अग्रवाल के साथ गया से गया स्विफ्ट कार से लौट रहा था. तभी जदयू एमएलसी के बेटे रॉकी यादव ने गया के पुलिस लाइन रोड पर गोली मार दी. आदित्य की गलती ये थी कि उसने जेडीयू एमएलसी के बेटे की लैंड रोवर गाड़ी को साइड नही दी थी. इसपर भड़क कर रॉकी यादव ने आदित्य की जान ले ली.
इस मामले में रॉकी यादव के साथ घटना के वक्त मौजूद टेनी यादव और एमएलसी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को जेल भेजा गया था. फिलहाल टेनी यादव और राजेश कुमार बाहर है और रॉकी यादव अभी भी जेल में है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)