पटना: बिहार के समस्तीपुर में डॉक्टर की हत्या के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान आम लोगों और पुलिस के बीच भारी बवाल हुआ है. प्रदर्शन के उग्र हो जाने के बाद पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की.  बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गए हैं. एक शख्स के मारे जाने की भी अपुष्ट जानकारी मिल रही है.


हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र हो गए और उन्होंने बीस से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाने के पास ही आगजनी की. स्थानीय लोगों की एडिशनल एसपी से भी नोकझोंक हुई.


आपको बता दें कि समस्तीपुर के मशहूर डॉक्टर जनार्दन ठाकुर की तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी. अब तक साफ नहीं कि आखिर डॉक्टर जनार्दन ठाकुर की हत्या क्यों की गई. पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार करने में नाकाम है.


समस्तीपुर के ताजपुर में बंदूकधारियों ने डॉक्टर की हत्या कर दी. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.