Bihar: बिहार से एक दुखद खबर सामने आई है. सुपौल जिले के वीरपुर में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 45 बटालियन के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है. खुद को गोली मारने वाले जवान की पहचान तेलंगाना निवासी चिमला वेंकटेश्वर के रूप में हुई है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि जवान ने ऐसा क्यों किया.
साथियों ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर बीओपी में कार्यरत एसएसबी 45वीं बटालियन के जवान ने शुक्रवार की सुबह अपने इंसास राइफल से खुद को गोली से उड़ा लिया. घटना सुबह करीब 5:45 बजे के आसपास की है. आनन-फानन में फतेहपुर बीओपी के जवानों ने घायल जवान को ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर पहुंचाया. लेकिन यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जवान तेलंगाना के खम्मम जिला अंतर्गत कार्टिया नगर का रहने वाला था.
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, AAP ने बताया राजनीतिक साजिश... बीजेपी का पलटवार
घटना के पीछे हो सकता है पारिवारिक कलह
मृतक चिमला वेंकटेश्वर के साथियों का कहना है कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद चिमला सोने चला गया. करीब आठ महीने पहले वेंकटेश्वर की शादी हुई थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था. अचानक कुछ दिनों से पत्नी से किसी किसी बात को लेकर खूब चर्चा हो रही थी, जिससे वह बीते कुछ दिनों से तनाव में रहता था. यह आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण जवान वेंकटेश्वर ने शुक्रवार की अल सुबह खुद को गोली से उड़ा लिया.
परिजनों को दे दी गई है सूचना
इधर, साथी जवान ने बताया कि सुबह गोली की आवाज सुनाई दी. इसके बाद सभी दौड़कर बैरक की तरफ आए. चिमला खून से लथपथ था. उसे लेकर ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई है. परिवार के लोग भी तेलंगाना के खम्मम जिले से सुपौल के लिए आ रहे हैं. घटना को लेकर फिलहाल स्थानीय स्तर पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. एसएसबी के पूर्णिया रेंज के डीआईजी एसके सारंगी ने घटना की पुष्टि की है.