सासाराम: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब बिहार में भी अवैध बूचड़खानों पर राज्य सरकार की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज इलाके में शनिवार को अवैध बूचड़खानों को बंद करने का काम शुरू किया गया.


31 मार्च को खत्म हो गए थे बूचड़खानों के लाइसेंस


पुलिस के अनुसार रोहतास के विक्रमगंज में अवैध बूचडखानों पर एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया. रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों बूचड़खानों के लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई. इन्होंने लाइसेंस को रिन्यू करने का कोई आवेदन भी प्रशासन को नहीं दिया था.


बीजेपी विधायकों ने की थी अवैध बूचड़खानों को बंद करने की मांग


इस छापेमारी अभियान के दौरान कि बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. खबरों के मुताबिक विक्रमगंज में सात अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया है. गौरतलब है कि बिहार में पहले से गो-हत्या पर प्रतिबंध है. पिछले दिनों विधानसभा और विधान परिषद में भी विपक्षी दल बीजेपी के विधायक और विधान पार्षदों ने बिहार में अवैध बूचड़खाने बंद करवाने की मांग की थी.