नई दिल्ली:  बिहार 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान लगभग एक हजार छात्र चीटिंग करते हुए पकड़े गए हैं.  पकड़े गए छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. बिहार बोर्ड परीक्षा के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि लगभग 1 हजार छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान चीटिंग करते पकड़े गए हैं. इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि बोर्ड एग्जाम के दौरान चीटिंग को लेकर बिहार पिछले साल भी सुर्खियों में रहा था. ऐसे में एक बार फिर बिहार बोर्ड की परीक्षा के दौरान चीटिंग की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई थी. बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक 25 एफआईआर पैरेंट्स के खिलाफ भी दर्ज करवाई गई है. ये पैरेंट्स परीक्षा के दौरान अपने बच्चों को चीटिंग करवाने में मदद कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की परीक्षा इस साल काफी फेयर रही है. पहले की तरह इस साल बिहार में मास चीटिंग नहीं हुई है और आगे अब ये संभव भी नही है. प्रदेशभर के 1384 केंद्रों पर लगभग 112,07,986 स्टूडेंट ने 12वीं की परीक्षा दिए हैं.