सुशील मोदी की नीतीश को 'ललकार', कहा- हिम्मत दिखाकर लालू के बेटों को करें बर्खास्त
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू प्रसाद के दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है. इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट की कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता यह मांग की.
सुशील ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर प्रथम दृष्टया में इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट ने 14 बेनामी सम्पति रखने का मामला सही पाया है. इसलिए भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेन्स की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करें. उन्होंने सवाल किया कि यदि सरकार भ्रष्टाचार के मुददे पर गंभीर है तो तत्काल उसे तेजस्वी और तेज प्रताप को बर्खास्त कर देना चाहिए.
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि बीजेपी के लोग केवल प्रेस कॉन्फ्रेस करते हैं यदि सबूत हो तो केन्द्र सरकार कार्रवाई करे. अब जब केन्द्र ने कार्वाई कर दी तो अब बर्खास्त करने में हाथ क्यों कांप रहे हैं.