Tej Pratap Yadav बोले- Lalu Yadav ही तय करेंगे कब Nitish Kumar की JDU के साथ होगा RJD का गठबंधन
Bihar News: तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज मजदूर दिवस है. आज से वह जनशक्ति यात्रा शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत वह बिहार के हर जिले में जाएंगे. अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.
बिहार में सियासी हलचल जारी है. पार्टी के भीतर तनातनी का सामना कर रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज से जनशक्ति यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी का दोबारा गठबंधन होगा या नहीं, यह RJD चीफ लालू यादव तय करेंगे. तेज प्रताप यादव ने अपनी जन शक्ति यात्रा के बारे में भी बताया.
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज मजदूर दिवस है. आज से वह जनशक्ति यात्रा शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत वह बिहार के हर जिले में जाएंगे. अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे किसानों, मजदूरों से जुड़ना है. उनकी समस्याओं को समझकर उसको दूर करेंगे. बता दें इस यात्रा के दौरान वह किसानों के साथ सत्तू खाएंगे व दलित बस्तियों का भी दौरा करेंगे. बता दें कि जन शक्ति यात्रा के जरिये वह अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वह राजद में अनदेखी से नाराज भी रहते हैं.
गठबंधन पर लालू यादव करेंगे फैसला
उन्होंने कहा, नीतीश व तेजस्वी फिर साथ आएंगे या नहीं. जदयू-राजद का गठबंधन होगा या नहीं, इसका निर्णय लालू प्रसाद यादव करेंगे. चारा घोटाला मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. फिलहाल वह दिल्ली एम्स में हैं, अस्वस्थ हैं. जल्द ठीक होकर एम्स से डिस्चार्ज होंगे. तेज प्रताप ने कहा, नीतीश कुमार को बीजेपी लगातार परेशान कर रही है. राजनीति में कोई भी दल कभी भी किसी के साथ आ सकते हैं. मैंने नीतीश के लिये एक बार नो एंट्री लिखा अब एंट्री नीतीश चाचा लिखा हूं.
बता दें राजद की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश गए थे जबकि जदयू के इफ्तार में तेजस्वी आए थे. नीतीश तेजस्वी को बाहर गाड़ी तक छोड़ने भी आए थे. जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में भी नीतीश-तेजस्वी मौजूद थे. लाउडस्पीकर विवाद पर भी दोनों नेताओं का सुर एक है और दोनों के बीच की दूरियां कम होती दिख रही हैं. उधर बीजेपी व जदयू में जातीय जनगणना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, शराबबंदी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, लाउडस्पीकर मुद्दा सहित कई मुद्दे पर टकराव चल रहा है. सवाल यही उठ रहा है कि क्या राजद व जदयू फिर साथ आएगी?
ये भी पढ़ें
General Manoj Pande: शहीदों को नमन, आत्मनिर्भरता की बात, कमान संभालने के बाद क्या बोले नए आर्मी चीफ