पटना: बेनामी संपत्तियों और एक हजार करोड़ रूपए के भूमि सौदों को लेकर चल रही जांच के मद्देनज़र आयकर ने कल आरजेडी चीफ लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सभी सवालों का जवाब कुछ दिन बाद लिखकर देंगे.
लालू के बेटों से खाली कराए गए सरकारी बंगले, तेजस्वी के बंगले में रहेंगे सुशील मोदी
क्या तेजस्वी को अपनी ही संपत्तियों की जानकारी नहीं है?
आयकर विभाग ने जब तेजस्वी से उनके ज़मीन जायदाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सभी सवालों का जवाब लिखकर देंगे.
आयकर ने तेजस्वी से क्या-क्या सवाल किए?
आयकर ने तेजस्वी से कंपनी में डायरेक्टर होने और शेयर की जानकारी मांगी. इसके अलावा उनकी कंपनी में कितने कर्मचारी हैं और ज़मीन कहां से आई और कब खरीदी गई? इन सवालों के बाद तेजस्वी चुप रहे. उन्होंने कुछ सवालों का हां में तो कुछ का ना में जवाब दिया.
तेजस्वी से आयकर ने मांगी कमाई की जानकारी
आयकर ने एक दूसरे मामले में तेजस्वी से लालू के रेल मंत्री रहते रेलवे की होटल के बदले ज़मीन लिए जाने के बारे और उनसे उनकी कमाई की भी जानकारी मांगी. इसपर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट और रेंट के ज़रिए कमाई की है. तेजस्वी ने माना कि उनके पास गिफ्ट किए हुए घर हैं, जिससे उन्हें रेंट मिलता है. हालांकि आयकर इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ कर सकता है.
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलनी में बन रहे घर के बारे में भी पूछताछ
इतना ही नहीं आयकर ने तेजस्वी और राबड़ी देवी से उनकी कंपनियों लारा एलएलपी, एबी एक्सपोर्ट, डिलाइट मार्केटिंग में शेयर खरीदने और डायरेक्टर बनने का ब्यौरा भी मांगा है. वहीं, जब दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलनी में बन रहे घर के बारे में पूछा गया तो तेजस्वी ने बताया कि 2010 में इसे खरीदा गया और 2013 से इसे बनाया जा रहा है.
तीन चार दिन का मौका दो, लिखित जवाब दूंगा- तेजस्वी
आयकर ने जब तेजस्वी से पूछा कि आपके पास पैसा कहां से आ रहा है तो तेजस्वी ने कहा कि उन्हें तीन चार दिन का मौका दिया जाए, वह लिखित जवाब देंगे. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें गिफ्ट किए हुए घर से रेंट भी आता है और विधायक होने के नाते सैलेरी भी मिलती है.
बता दें कि आयकर विभाग ने गत जून में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और लालू की बेटियों चंदा, रागिनी, मीसा और दामाद शैलेश कुमार को संपत्ति कुर्क करने संबंधी नोटिस दिया था. विभाग ने दिल्ली और बिहार में करीब एक दर्जन इमारतों और भूखंडों को जब्त कर लिया था. इनमें दिल्ली के पालम विहार में एक फार्म हाउस एवं भूखंड तथा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक आवासीय भवन शामिल है.
बेनामी संपत्ति: तेजस्वी को संपत्तियों की जानकारी नहीं, आयकर की पूछताछ में बोले- ‘लिखकर जवाब देंगे’
ABP News Bureau
Updated at:
30 Aug 2017 11:41 AM (IST)
आयकर ने तेजस्वी से कंपनी में डायरेक्टर होने और शेयर की जानकारी मांगी. इसके अलावा उनकी कंपनी में कितने कर्मचारी हैं और ज़मीन कहां से आई और कब खरीदी गई? इन सवालों के बाद तेजस्वी चुप रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -