पटनाः बेरोज़गारी हटाओ यात्रा पर निकलने से पहले लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी वार्म अप कर रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी 23 फरवरी से बेरोजगारी यात्रा पर निकल रहे हैं पर उसके पहले देर शाम पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर जाकर यात्रा की तैयारी का निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव कुछ दिशा निर्देश देकर वापस अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस सर्कुलर रोड लौटे गए.
तेजस्वी ने घर पर इंतज़ार कर रहे लोगों से मुलाकात की. जनता से मुलाक़ात कर तकरीबन 8 बजे अपने आवास से पैदल निकले इस बार उनके साथ विधायक अबू दोजना भी दिखे. अबु दोज़ाना ने बताया कि 10 सर्कुलर रोड से निकलकर देशरत्न मार्ग होते हुए स्ट्रेण्ड रोड पहुंचे.
ठेले पर चाय की चुस्की भी ली
वह तकरीबन तीन किलोमीटर पैदल चले. इसी बीच देशरत्न मार्ग पर ही लगे एक ठेले पर चाय की चुस्की भी ली. इस दौरान अबु दोज़ाना ने कहा कि शाम में हेल्दी रहने के लिए तेजस्वी यादव अक्सर शाम में निकल जाते हैं.
अबु दोज़ाना ने बताया कि रास्ते में राजनीतिक बातों के साथ खेलकूद की भी बातें होती रहती है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने आज अपने ऊपर विधान सभा से गायब होने के आरोपों का जवाब भी दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ''एक सत्र की बात थी ये. बाकी सत्रों में मैं उपस्थित रहा हूं. वह मुद्दा बना रहे हैं इसे तो बनाने दीजिए, वो सत्ता में है या विपक्ष में और जितने सवाल हमने पूछे विपक्ष के नेता होने के नाते तो क्या उन्होंने जवाब दिया, क्यों जवाब नही दिए? इसबार जनता इनको घेरेगी, उखाड़ कर फेंकेगी, इसबार नीतीश सरकार जनता को बाहर का दरवाजा दिखायेगी.''
प्रशांत किशोर के चुनावी अभियान पर बोले रामविलास पासवान- 'मैं उन्हें नहीं जानता'