पटना: बिहार में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने भारी संशोधन किया जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 9,429 हो गया है. आपको बता दें, मंगलवार को आंकड़ा 5,458 था.


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जो आंकड़ा 5,478 था उसमें 3,951 अन्य मौतों का आंकड़ा शामिल कर दिया गया जिसके बाद कुल संख्या 9,429 हो गई है. हालांकि विभाग द्वारा ये साफ नहीं किया गया है कि ये मौतें कब हुई हैं.


पटना से सबसे अधिक 1,070 मौतें जोड़ी गई हैं


नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब है. बिहार की राजधानी पटना में 2 हजार 301 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी है तो वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में 609 मरीजों ने दम तोड़ा. आपको बता दें, नए आंकड़ों में पटना से सबसे अधिक 1,070 मौतें जोड़ी गई हैं. बेगुसराय में 316 लोगों ने जान गवाईं तो वहीं, नालंदा से 222 लोगों की मौतों का आंकड़ा जोड़ा गया है.


आपको बता दें, बीते साल से चले आ रहे कोरोना के इस कहर के चलते अब तक राज्य में 7 लाख 15 हजार 179 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इन आंकड़ों में 5 लाख मामले बीते पिछले कुछ महीनों में दर्ज हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से ठीक होने की संख्या का आंकड़ा 7,01,234 बतायी थी वहीं बीते दिन इसको संशोधित करते हुए 6,98,397 कर दिया गया.


यह भी पढ़ें.


शुभेंदु अधिकारी और पीएम मोदी की 45 मिनट तक चली मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा