नई दिल्ली: आज से आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हुई है. इस बीच बिहार में छठ पूजा को लेकर भी शुरू हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज एक ट्वीट किया जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवार पर तंज कसा तो जवाब में तेजस्वी यादव ने उन्हें चुनौती दे डाली.
सुशील मोदी ने लिखा- दुविधा में हैं राबड़ी देवी
सुशील मोदी ने ट्विट किया, ''करोड़ों रुपयों के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फसने पर जिनके बेटों ने तंत्र मंत्र और वास्तु दोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिया उनकी माता श्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं.'' सुशील मोदी ने आगे लिखा, ''पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती.''
ट्विटर पर सुशील मोदी को भड़के तेजस्वी
21 अक्टूबर को किए इस ट्वीट का जवाब तेजस्वी यादव ने आज दिया. सुशील मोदी पर जोरदार जवाबी हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने लगातार कई ट्वीट किए.
तेजस्वी यादव ने लिखा, ''छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है.''
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो, पहले ये बताओ आपकी धर्मपत्नी "Mrs Jessie George" छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे. समझें''
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, ''कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा ज़माने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारीयों को छठमैया पर ज्ञान पेल रहे हैं. शर्म है कि इनको आती नहीं?''
मर्द हो तो चुनौती स्वीकार करो- तेजस्वी
आखिरी ट्वीट में तेजस्वी यादव ने सीधे सीधे सुशील मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने लिखा, ''सुनो. मर्द हो और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करो. गंगा माता में एक तरफ़ मेरी माँ व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बग़ल में आपकी धर्मपत्नी "जेसी जॉर्ज". देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औक़ात पता चल जाएगी?"