नई दिल्ली: पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ‘नकारात्मक राजनीति’ वाले ट्वीट से घमासान मचा हुआ है. इस बयान के बाद शत्रुघ्न सिन्हा और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बीच ट्वीटर वॉर छिड़ा हुआ है. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया है और कहा है कि सुशील मोदी राजनीतिक हार की खीज उतारने के लिए उनके खिलाफ बोल रहे हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘’एक वरिष्ठ साथी जो लंबे समय से राजनीति में साथ रहे हैं, उनसे इस कदर उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ दें.’’


 


 



शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी पर बिना उनका नाम लिए हमला बोला है. सिन्हा ने लिखा है, ‘’ आपकी अपनी निराशा, राजनीति में गुम हो रही आपकी अपनी शख्सियत,आपको परेशान किये हुए है. लेकिन, ऐसा बयान देने के लिए यह कोई जस्टिफिकेशन नहीं है कि आप अपनी परेशानी की आड़ में दूसरों पर कीचड़ उछाले.’’


 


 शत्रु ने आगे लिखा है, ‘’मुझे आज पार्टी से निकालने की बात की जा रही है, मैं पूछता हूं किस हैसियत से मुझे पार्टी से निकालने की बात कही जा रही है. शत्रु ने भोला बाबू के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया है, ‘’भोला बाबू ने सही सवाल उठाया है कि आखिर किस हैसियत से शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकाले जाने की बात की जा रही है.’’

 



क्या है मामला

दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर उन लोगों पर निशाना साधा था, जो बिना सबूत पेश किए एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और सुशील मोदी के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘’आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए.’’

शत्रुघ्न के इस ट्वीट के जवाब में सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न को गद्दार बताते हुए उनपर निशाना साधा था. सुशील मोदी ने कहा है, ‘’ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए.’’  एक अन्य ट्वीट में तो सुशील मोदी ने उनका नाम भी ले लिया था. मोदी ने ट्वीट किया था, ‘’जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘ शत्रु’ कूद पड़े.’’