नई दिल्ली/पटना: पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ‘नकारात्मक राजनीति’ वाले ट्वीट से घमासान मच गया है. शत्रुघ्न के इस बयान के तुरंत बाद अब बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न को गद्दार बताते हुए उनपर निशाना साधा है.
नकारात्मक राजनीति ने नाराज शत्रुघ्न बोले, 'बस करो! केजरीवाल, लालू और सुशील मोदी..'
सुशील मोदी ने कहा है, ‘’ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए.’’ इस ट्वीट से उनका साफ इशारा शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ था.
एक अन्य ट्वीट में तो सुशील मोदी ने उनका नाम भी ले लिया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘’जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ' शत्रु' कूद पड़े.’’
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने आज ट्वीट कर उन लोगों पर निशाना साधा था, जो बिना सबूत पेश किए एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में लालू यादव, अरविंद केजरीवाल और सुशील मोदी के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘’आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए.’’
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, ‘’अब आपलोग अपनी ये बयानबाजी बंद कीजिए या पैक अप कर लीजिए. आपलोग मीडिया के लोगों को एक से बढ़कर एक और सनसनीखेज कहानियां गढ़कर जो दे रहे हैं, वो अब बहुत हो चुका, अब इस तरह की राजनीति करना बंद कीजिए. मेरा कहना विशेषतः दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से है, जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ कहा, वादे किए लेकिन क्या हुआ?’’
दरअसल पिछले कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा बिना कोई सबूत पेश किए हर दिन उनपर नए नए आरोप लगा रहे हैं. वहीं बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी भी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा ने इस तरह की राजनीति पर ही अपनी नाराजगी जाहिर की है.