Bridge Collapse in Bhagalpur: बिहार के सुल्तानगंज में गंगा पर निर्माणाधीन सड़क पुल मामूली आंधी में गिर गया. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस बीच बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज में जो पुल गिरा है उसमें निष्पक्ष जांच होगी. जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. यह बैलेसिंग ब्रिज था. बैलेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ था. पुल के पिलर पर ज्यादा दवाब था. शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे आंधी के दौरान यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि पुल निगम के एमडी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है. IIT Roorkee, NIT पटना की भी टीम घटनास्थल पर जाकर मुआयना करेगी और इस संबंध में रिपोर्ट सौपेंगी.


सुल्तानगंज में ब्रिज गिरने पर पुल निगम के एमडी से रिपोर्ट तलब


बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पुल के निर्माण में अगर गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं हुआ होगा तो उसमें भी कार्रवाई होगी. घटना कैसे हुई इसका पता हम लगा रहे हैं. जदयू विधायक के द्वारा लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोप पर भी उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जदयू विधायक ललित नारायण मंडल को लगता है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है तो वो लिखित तौर पर शिकायत दें. इसकी जांच की जाएगी.


JDU विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


बता दें भागलपुर के सुल्तानगंज में करीब 1,710 करोड़ रुपए की लागत से अगुवानी पुल बन रहा था. निर्माणाधीन पुल मामूली सी आंधी नहीं झेल सका जिसके बाद पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. सुपर स्ट्रक्चर कार्य के लिए एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा केबल स्टैंड लगाने का कार्य बीएसएल कंपनी को दिया गया था. स्थानीय JDU विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा है कि पुल को बनाने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है लेकिन सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. गंगा नदी पर बन रहा अगुवानी पुल नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. 


ये भी पढ़ें:


Tej Pratap Yadav बोले- Lalu Yadav ही तय करेंगे कब Nitish Kumar की JDU के साथ होगा RJD का गठबंधन


Electricity Cuts: Punjab में पावर कट से बेहाल इंडस्ट्री, कामकाज ठप, लोग बोले- जब से AAP सरकार आई है, तब से...