बिहार: बीजेपी को भोज पर बुलाने से कांग्रेस खफा
बिहार: नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच बढ़ती नजदीकियों से कांग्रेस परेशान नजर आ रही है. दरअसल जेडीयू के मकर संक्रांति के भोज में बीजेपी नेताओं को आमंत्रित किए जाने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस ने भोज में शामिल नहीं होने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि 'पिछले साल जेडीयू ने बीजेपी को भोज में आमंत्रित नहीं किया था. इस बार आखिर ऐसी क्या हो गया कि वे बीजेपी नेताओं को बुला रहे हैं'
अभी जेडीयू की तरफ से कांग्रेस के इस सवाल का जवाब नहीं आया है. आपको बता दें इस भोज में कांग्रेस को भी आमंत्रित किया गया है. अशोक चौधरी ने आगे कहा 'हम लोग इसमें शामिल होंगे या नहीं इसका निर्णय अभी हम ने नहीं किया है'.
इसी बीच सुशील मोदी ने कहा जेडीयू और नीतीश कुमार से दिल का रिश्ता है. हम जेडीयू के इस भोज में जरुर जाएंगे. आपको बता दें पिछले दिनों पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समर्थन किया था. दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में पीएम मोदी ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी.