नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय को बिहार निवासी एक महिला की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था के एक अधिकारी पर उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संस्था से जवाब मांगा है.


कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें यूएनएफपीए के अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली है. उनकी प्रतिष्ठा (यूएन अधिकारियों) को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा था. उनका जवाब शिकायतकर्ता तक पहुंचा दिया गया है.’’


खबरों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के बिहार कार्यालय में पूर्व सलाहकार 30 वर्षीय एक महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र के जरिए शिकायत की.