बिहार: नमक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, किया अधमरा
बिहार के मोतिहारी में एक व्यवसायी के यहां नमक की खेप आई थी. इसे उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था. इसी दौरान पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक पेड़ पर लटका दिया गया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.
पटना: बिहार के मोतिहारी से एक किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है. युवक को तीन पैकेट नमक की चोरी के आरोप में पीटकर अधमरा कर दिया गया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा चौक की है जहां लोगों की भीड़ ने इस किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा.
दरअसल, सुगौली थाना के छपवा बाजार के एक व्यवसायी के यहां नमक की खेप आई थी. खेप को गाड़ी से उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था. इसी दौरान पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक पेड़ पर लटका दिया गया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मार-पीट से घायल हुए युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस उसका इलाज करवाने के बाद उसे थाने ले गई. लेकिन लापरवाही के अलाम का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना को हुए दो दिन बीत जाने के बाबजूद न तो मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.
ज़ाहिर सी बात है कि इससे सुगौली थाना की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं. आपको बता दें कि व्यवसायी ने आरोप लगाया है की गाड़ी से नमक उतारकर गोदाम में रखे जाने के क्रम में तीन बोरे नमक की चोरी कर ली गई. इसी आरोप के बाद आरोपी युवक को मारकर अधमार कर दिया गया.
अन्य प्रमुख ख़बरें राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी, कार्यकर्ता की पहनाई टोपी दो सेकेंड में ही उतारी अटल जी की सेहत में हो रहा है सुधार, कुछ दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी राहुल ने पहले पूछा- क्या आपने पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो देखा? फिर ठहाका लगाकर बोले- 'विचित्र' कांग्रेस या आरजेडी, लड़ूंगा पटना साहिब से ही, तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बोले शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धूल की चादरः अगले 2 दिन बारिश की संभावना नहीं