एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार की बेटी ने किया कमाल, मिला 40 लाख सालाना का पैकेज
बिहार की एक छात्रा को करीब 40 लाख रुपये सालाना की नौकरी मिली है. एनआईटी के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने तीन लाख का मासिक वेतन वाला जॉब ऑफर हासिल किया है.
छात्रों का सपना परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने का ही नहीं होता है बल्कि वो अच्छी जॉब पाने का भी सपना देखते हैं, और सपने का सच होना तो वाकई बड़ी बात होती है. बिहार की एक छात्रा को करीब 40 लाख रुपये सालाना की नौकरी मिली है. साफ है कि उसने इसके लिए काफी मेहनत भी की होगी.
आईए हम आपको बताते हैं उस मेहनती छात्रा के बारे में जिसने एनआईटी के इतिहास में पहली बार तकरीबन तीन लाख का मासिक वेतन वाला जॉब ऑफर हासिल किया है. दरअसल, उस छात्रा का नाम मेधा कुमारी है. मेधा बिहार के एनआईटी पटना में कंम्पयूटर साइंस की छात्रा हैं. मेधा को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए सॉफटवेयर कंपनी एडोबी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 39.5 लाख का सालाना वेतन ऑफर किया है.
महज बीस साल की मेधा आपने 40 साथियों में से एक अकेली ऐसी छात्रा हैं जिन्होंने एडोबी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाईऩ परिक्षा पास की. कंपनी के ऑनलाईन टेस्ट को पास करने के बाद मेधा ने कोलकाता जा कर भी इंटरव्यू दिया और अपनी जॉब हासिल की.
मेधा कुमारी ने बताया कि उन्होंने काफी बेहतरीन तैयारी की थी और उन्हें इससे ज्यादा बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद थी. आपको जान कर हैरानी होगी कि मेधा के पिता बिहार के मधुबनी जिले में एक छोटे से व्यापारी हैं और मां हाउस वाईफ हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion