आईए हम आपको बताते हैं उस मेहनती छात्रा के बारे में जिसने एनआईटी के इतिहास में पहली बार तकरीबन तीन लाख का मासिक वेतन वाला जॉब ऑफर हासिल किया है. दरअसल, उस छात्रा का नाम मेधा कुमारी है. मेधा बिहार के एनआईटी पटना में कंम्पयूटर साइंस की छात्रा हैं. मेधा को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए सॉफटवेयर कंपनी एडोबी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 39.5 लाख का सालाना वेतन ऑफर किया है.
महज बीस साल की मेधा आपने 40 साथियों में से एक अकेली ऐसी छात्रा हैं जिन्होंने एडोबी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाईऩ परिक्षा पास की. कंपनी के ऑनलाईन टेस्ट को पास करने के बाद मेधा ने कोलकाता जा कर भी इंटरव्यू दिया और अपनी जॉब हासिल की.
मेधा कुमारी ने बताया कि उन्होंने काफी बेहतरीन तैयारी की थी और उन्हें इससे ज्यादा बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद थी. आपको जान कर हैरानी होगी कि मेधा के पिता बिहार के मधुबनी जिले में एक छोटे से व्यापारी हैं और मां हाउस वाईफ हैं.