बीजापुर नक्सली हमला: 4 जवानों की शहादत पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, जानें- ग्राउंड जीरो से ABP की रिपोर्ट
एबीपी न्यूज ने अपनी पड़ताल मे पाया हमला इतना जबरदस्त था कि बुलेटप्रूफ गाड़ी होने के बाद भी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मौके से करीब 200 मीटर दूर तक लोहे के वजनी पार्ट्स जा गिरे. बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए नक्सलियों ने 30 से 40 किलो के बीच आईईडी लगाया गया था.
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे. जबकि 2 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल जवानों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था. घटना बीजापुर से बासागुड़ा तररेम मार्ग पर आवापल्ली और मुरदोंडा के बीच हुई थी. सीआरपीएफ की 168 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे और तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया. एबीपी न्यूज ने जब ग्राउंड जीरो पर जाकर मामले की पड़ताल की पता चला कि 12 नवंबर को इस इलाके में चुनाव है, इसलिए भी नक्सली अपनी दहशत दिखाने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली हमेशा मतदान का विरोध करते आये हैं.
एबीपी न्यूज की पड़ताल से लगा सकते हैं नक्सलियों की तैयारी का अंदाजा
एबीपी न्यूज ने अपनी पड़ताल में ये पाया जिस जगह ये ब्लास्ट हुआ, वहां से सीआरपीएफ की सुरक्षा दिखाई देती है. इसके बाद भी नक्सलियों ने इस जगह ब्लास्ट कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क बनने से पहले ही नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर दिए थे, और सड़क करीब 2 साल पहले बनी है. नक्सलियों ने सीआरपीएफ की बुलेटप्रूफ गाड़ी को निशाना बनाया. हमला इतना जबरदस्त था कि बुलेटप्रूफ गाड़ी होने के बाद भी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मौके से करीब 200 मीटर दूर तक लोहे के वजनी पार्ट्स जा गिरे. बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए नक्सलियों ने 30 से 40 किलो के बीच आईईडी लगाया गया था.
रमन सिंह को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं- कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले हुए इस नक्सली हमले ने विपक्ष को बैठे-बिठाए रमन सरकार पर सियासी धावा बोलने का मौका दे दिया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पर नक्सली हिंसा पर काबू पाने में विफल होने का आरोप लगाया. सिंघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में बने रहने का अधिकार गंवा दिया है. 'नोटबंदी' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'दिमाग की उपज' करार देते हुए सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि नोटबंदी ने नक्सली और आतंकी खतरे को प्रभावी तरीके से काफी कम दिया.
लोग अगले चुनाव में मोदी सरकार को खारिज कर देंगे- सिंघवी
कांग्रेस नेता ने कहा कि आंकड़े उसके विपरीत कहानी कहते हैं क्योंकि नोटबंदी के बाद नक्सली हिंसा में ज्यादा सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गये हैं.उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने भी यही बात कही लेकिन तथ्य कुछ और बयां करते हैं. सिंघवी ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बिगड़ गयी है और नोटबंदी से आतंकवादी हमलों पर अंकुश लगाने में कोई मदद मदद नहीं मिली.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "सुरक्षाकर्मी इन दोनों सरकारों की कमजोर नीतियों का शिकार बने. कायर रमन सिंह सरकार सत्ता में बने रहने का अपना अधिकार गंवा चुकी है." उन्होंने कहा, "लोग अगले चुनाव में मोदी सरकार को भी खारिज कर देंगे." उन्होंने दावा किया कि नक्सल प्रभावित और पिछड़े जिलों में UPA सरकार की विभिन्न परियोजनाएं केंद्र की वर्तमान सरकार ने बस इसलिए बंद कर दी क्योंकि उन्हें कांग्रेस सरकार ने लागू किया था.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक कोई प्रतिक्रया नहीं आयी है.
शशि थरूर का विवादित बयान, कहा- 'मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू, न हाथ से हटा सकते, न चप्पल मार सकते'
मोदी जापान के पीएम से मिले, शिंजो आबे बोले- मोदी मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक
VIDEO: नक्सली हमले पर देखें एबीपी न्यूज की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट