छत्तीसगढ़: बीजापुर में निजी गाड़ी में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 9 यात्री घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक यात्री वाहन को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस हमले में 9 यात्रियों के घायल होने की खबर आई है.
नई दिल्लीः बीजापुर में नक्सलियों ने एक निजी गाड़ी को IED से उड़ा दिया है. इस घटना में 9 ग्रामीण गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. घटना देर शाम उस वक्त की है, जब ग्रामीणों को लेकर एक बोलेरो गाड़ी बीजापुर से दन्तेवाड़ा जा रही थी. इसी दौरान बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे से लगे नैमेड-पेद्दाकोडेपाल के करीब नक्सलियों ने बोलेरो को उड़ा दिया.
जानकारी के मुताबिक सभी घायल यात्री वाहन से मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान माओवादियों ने विस्फोट कर गाड़ी उड़ा दिया. वाहन में सवार 9 यात्री घायल हैं. 4 यात्रियों की स्थिति गंभीर है, 5 की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. ये सभी कडेर से दंतेवाड़ा में चल रहे फागुन मेला में शामिल होने जा रहे थे. सभी घायल लोगों का जिला चिकित्सालय बीजापुर में इलाज किया जा रहा है.
Chhattisgarh: 9 people injured after Naxals set off a blast in a car carrying villagers in Bijapur; injured have been shifted to hospital. pic.twitter.com/zaPt5BppLZ
— ANI (@ANI) March 20, 2019
माओवादियों के किए विस्फोट में 1 नाबालिग मासूम सहित 2 गर्भवती महिलाएं भी ज़ख्मी हुई हैं. गर्भवती महिलाओं के नाम- तुलसी अवलम और गीतांजलि हैं. पुलिस विभाग के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय में मौजूद हैं. घायलो के बेहतर उपचार की कोशिशें की जा रही हैं.
ग्रेटर नोएडाः ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आए तीन मासूम बच्चों की मौत