बरगढ़: ओडिशा की बिजेपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान होना है. कांग्रेस विधायक सूबल साहू के निधन के चलते यह उपचुनाव कराया जा रहा है. उनकी विधवा रीता साहू अब बीजेडी (बीजू जनता दल) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के प्रत्याशियों समेत 13 अन्य उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं.


बिजेपुर और उसके आसपास हुई चुनाव पूर्व हिंसा के मद्देनजर उपचुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. इस उपचुनाव के लिए कुल 280 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में 270 मतदान केंद्र थे. 281 मतदान केंद्रों से 155 की पहचान अतिसंवेदनशील केंद्रों के रुप में की गयी है. 20 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.