बिजनौर: सब इंस्पेक्टर की हत्या में पुलिस के हाथ अब तक खाली, खनन और शराब माफिया पर शक
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है कि इसकी बानगी कल बिजनौर में देखने को मिली. यहां शुक्रवार शाम ड्यूटी के दौरान चौकी इंचार्ज सहरोज सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के पीछे खनन और शराब माफिया पर शक जताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस के हाथ अभीतक खाली हैं और किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
सहरोज सिंह के अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा
सब इंस्पेक्टर सहजोर सिंह का कल उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच सबसे शर्मनाक बात ये रही के उनके अंतिम संस्कार में न तो कोई बड़ा पुलिस अधिकारी, ना विधायक, ना सांसद और न ही कोई योगी सरकार का मंत्री पहुंचा.
पुलिस चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे सहरोज सिंह
जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर (दारोगा) सहरोज सिंह शुक्रवार शाम सात बजे बाइक पर सवार होकर बालावाली पुलिस चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे. बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने दारोगा पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से चौकी इंचार्ज की हत्या कर दी और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए.