महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी बीजेडी- नवीन पटनायक
पटनायक ने एक बैठक के इतर कहा कि उनकी पार्टी की नीति के तहत बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ समान दूरी बनाए रखेगा.
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि बीजेडी महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. पटनायक ने एक बैठक के इतर कहा कि उनकी पार्टी की नीति के तहत बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के साथ समान दूरी बनाए रखेगा.
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की हमारी नीति को जारी रखेंगे.'' पटनायक ने कहा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जहां तक महागठबंधन की बात है, तो बीजू जनता दल इसका हिस्सा नहीं है.''
महाराष्ट्र: अमित शाह की टिप्पणी पर शिवसेना नेता का पलटवार, बोले- बीजेपी को 'दफना' देंगे
नवीन पटनायक ने यह भी कहा कि उनकी अपने मंत्रिपरिषद में फिलहाल फेरबदल करने की कोई योजना नहीं है. कृषि और पंचायती राज मंत्री प्रदीप महारथी के रविवार को इस्तीफा देने के बाद राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मंत्रिपरिषद में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
यह भी देखें