क्या ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुई थी हेरफेर? बीजेडी ने EC से किया सवाल
BJD Wrote Letter to EC: बीजू जनता दल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. BJD का कहना है कि 21 लोकसभा सीट पर और उसके अधीन आने वाले विधानसभा में भी कुल वोटों की संख्या में अंतर पाया गया है.
BJD Wrote Letter to EC: ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद बीजू जनता दल ने चुनाव प्रक्रिया के ऊपर सवाल उठाए हैं. बीजू जनता दल ने केंद्रीय चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. यह सवाल लोकसभा और विधानसभा में अलग-अलग मतदान प्रतिशत और मतदान प्रतिशत के शुरुआती और अंतिम आंकड़ों में अंतर को लेकर पूछे गए हैं.
केंद्रीय चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए बीजू जनता दल ने कहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मतदान खत्म होने के बाद 50 विधानसभा में मतदान प्रतिशत 15 से 50% तक बढ़ गया है. इतना ही नहीं बीजेडी की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर रात 11.45 वाले वोटिंग प्रतिशत को भी आधार माने तब भी मतदान प्रतिशत में 3 से 15% अंतर रहा.
BJD ने दिया उदाहरण
बीजू जनता दल ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस सीट से सीएम लड़े वहां पर रात 11.45 के मतदान प्रतिशत में और अंतिम मतदान प्रतिशत मे 10 प्रतिशत का अंतर सामने आया था. बजट ने अपनी दलीलों को पुख्ता करने के लिए पिछले कुछ चुनाव के आंकड़ों का भी जिक्र किया, आंकड़ों के जरिए यह बताया गया कि पहले के चुनावों में ये अंतर 0-2 फीसदी हुआ करता था, जो इन चुनावों में कई प्रतिशत बढ़ गया है.
21 लोकसभा सीट के अधीन विधानसभाओं में वोटों की संख्या में अंतर
बीजेडी ने इसके साथ ही एक साथ हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत का भी जिक्र किया. पार्टी ने आंकड़ा देते हुए बताया कि 21 लोकसभा सीट पर और उसके अधीन आने वाले विधानसभा में भी कुल वोटों की संख्या में अंतर पाया गया है.
अब चुनाव आयोग के जवाब का इंतेजार
बीजू जनता दल के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हम यही जानना चाहते हैं कि आखिर मतदान प्रतिशत में इतना अंतर कैसे आया? बीजेडी नेताओं ने कहा हम इस वजह से सवाल पूछ रहे हैं क्यूंकि हमारे राज्य में लोक सभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए और दोनों के मतदान आंकड़े में अंतर दिखा है. फिलहाल अब बीजू जनता दल चुनाव आयोग के आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहा है, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में लिखा गया इतिहास, ब्रू रियांग का खत्म हुआ वनवास