Odisha By-Election: झारसुगुड़ा उपचुनाव के लिए BJD ने नब किशोर दास की बेटी को बनाया उम्मीदवार, जनवरी में पिता की हत्या के बाद रिक्त हुई थी सीट
Jharsuguda By-Election BJD Candidate: ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए राज्य के दिवंगत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी दिपाली दास को उम्मीदवार के रूप में बीजेडी ने मौका दिया है.
Jharsuguda By-Election BJD Candidate Dipali Das: ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजू जनता दल (BJD) ने दिपाली दास को उम्मीदवार बनाया है. दिपाली दास राज्य के दिवंगत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं. जनवरी में नब किशोर दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से झारसुगुड़ा सीट रिक्त चल रही है. इस सीट पर उपचुनाव होना है. उसके लिए बीजेडी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की बेटी पर ही भरोसा जताया है. शुक्रवार ने बीजेडी ने दिपाली दास को उम्मीदवार बनाए जाने की अधिसूचना जारी की, जिसमें बीजू जनता दल प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हस्ताक्षर भी हैं.
Biju Janta Dal (BJD) announces the name of Dipali Das, daughter of late Odisha Health Minister Naba Kishore Das, as the party's candidate for the by-election to Jharsuguda Assembly constituency. pic.twitter.com/aMhSvgDyPf
— ANI (@ANI) March 31, 2023
पुलिसवाले ने चलाई थी नब किशोर दास पर गोली
बता दें कि इसी 29 जनवरी को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक जन शिकायत केंद्र के उद्घाटन के लिए पहुंचे नब किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी. इसके बाद भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दास ने दम तोड़ दिया था. नब किशोर दास के निधन से झारसुगुड़ा सीट रिक्त हो गई थी.
नव किशोर दास की हत्या का आरोप ओडिशा पुलिस के एक एएसआई गोपाल दास पर है. दास के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि वह पार्टी के लिए एक संपत्ति के समान थे जिन्होंने बीजेडी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी.
कब है झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव?
निर्वाचन आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव कराने की तारीख की घोषणा की. आयोग के मुताबिक, 10 मई को इस सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. इसकी अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी. मतगणना 13 मई को की जाएगी. आयोग की ओर से घोषणा किए जाने के साथ ही तत्काल प्रभाव से झारसुगुड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.
महीनेभर से जमीनी स्तर पर लोगों और नेताओं के संपर्क में थीं दिपाली दास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिपाली दास पिछले एक महीने से क्षेत्र में घूमकर मतदाताओं से मिल रही थीं और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रही थीं. वह जमीनी स्तर पर नेताओं से संपर्क में थीं. हालांकि, उन्होंने कहा था कि उनका परिवार मुख्यमंत्री पटनायक के फैसले का पालन करेगा.