राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां हिम्मतसर गांव में खेलते हुए एक अनाज भंडारण कंटेनर में गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार कंटेनर लगभग खाली था और बच्चे खेलते समय एक के बाद एक उसमें कूद गए. इसके बाद कंटेनर गलती से बंद हो गया, बच्चों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई.


मृत बच्चों की उम्र 10 साल से कम


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (बीकानेर) प्रीति चंद्रा ने बताया कि मरने वाले बच्चों में सभी 10 साल से कम उम्र के हैं. इनमें सेवाराम (4), रवीना (7), राधा (5), पूनम (8) और माली को  एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रीति चंद्र ने बताया कि,"जब बच्चों की मां घर आई, तो वह उन्हें नहीं मिले. इसके बाद उसने उनकी खोज की. इस दौरान, उसने कंटेनर खोला और उसने बच्चों को बेहोश पाया. इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


बच्चों की मौत के गम में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि कैसे मृत बच्चों के परिजनों को सांतवना दें.


ये भी पढ़ें


Coronavirus India: हर दिन टूटते रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हजार नए मामले, बीते 4 महीने में सबसे ज्यादा


Param Bir Singh Letter Row: नवाब मलिक ने परमबीर सिंह के दावों पर उठाए सवाल, बोले- पद से हटने के बाद आरोप क्यों?