फरीदाबाद: बीकानेर में जमीन खरीद के मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने आज जमीन खरीदने वाले महेश नागर के ठिकानों पर छापा मारा है. महेश नागर तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर के भाई हैं.
ईडी की टीम ने आज सुबह करीब 11 बजे से फरीदाबाद के खेड़ी रोड स्थित ललित नागर के कार्यालय पर छापेमारी शुरु की थी. कार्यालय में उस समय कुछ कर्मचारी मौजूद थे और थोड़ी देर बाद ललित नागर वहां जा पहुचे. ईडी ने कुछ महीने पहले भी ललित नागर के सेक्टर 17 स्थित घर और पैतृक गांव में भी छापामारी की थी और जांच की थी.
दरअसल ललित के भाई महेश नागर पर आरोप है कि इन्होंने रॉबेर्ट वाड्रा के लिए अपने परिचितों के नाम से जमीन खरीदी थी. इससे पहले ईडी की टीम उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ महीने पहले भी बीकानेर से ईडी की टीम फरीदाबाद पहुंची थी और उसने ललित नागर के घर पर जांच की थी.
रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से जमीन खरीद फरोख्त मामले में पहले भी पुलिस फरीदाबाद में कांग्रेस विधायक ललित नागर के गांव और घर पर दस्तक दे चुकी है.