मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई से सटे डोंगरी इलाके से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां आज सुबह नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को एक बाइक सवार कई मीटर तक रोड पर घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
देश मे चल रहे लॉकडाउन के बीच जगह जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लेकिन कुछ मंचले अभी भी लॉकडाउन हो हल्के में ले रहे हैं और बेवजह तफरी करने अपने घर से बाहर निकल रहे हैं.
आज सुबह डोंगरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने एक ऐसे ही मंचले को रोकने को कोशिश की, लेकिन बाइक सवार बाइक को ना रोकते हुए पुलिसकर्मी को काफी दूरी तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 7.30 बजे की है. आरोपी बाइक चालक का नाम ख़ाजा शेख नईम (40 उम्र) है. डोंगरी पुलीस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353, 332, 279, 336, 337, 188, 271 के तहत मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को एक महीने तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट