नई दिल्ली: दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर रोज हादसे हो रहे हैं. आज सुबह भी बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए. घटना सुबह आठ बजे के आसपास हुई है. दुर्घटना में बाइक चला रहे 24 साल के शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. शंकर का सिर दर्घटना में डिवाइडर से टकरा गया था.


दुर्घटना के बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया. बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति के अनुसार शंकर ने हेलमेट पहन रखा था. शंकर सेल्समैन की नौकरी करते थे और उनकी शादी नहीं हुई थी. दुर्घटनाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से ब्रिज पर सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की.





इससे पहले शुक्रवार को भी सिग्नेचर ब्रिज पर दो लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हुई थी. इस दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर आज फिर एक लोगों की इस पुल पर मौत हो गई है.


नई दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरने से दो युवकों की मौत


शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बाइक पर सवार दो युवक तेजी से गुजर रहे थे, लेकिन डिवाइडर के पास स्ट्रीट लाइट का एक वायर बाहर निकला हुआ था. इस वायर में पैर फसने से दोनों असंतुलित होकर गिर पड़े थे और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान हिंदू राव हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रहे डॉ सत्य विजय शंकरन और हिंदू राव मेडिकल कॉलेज के छात्र चंद्रशेखर के रूप में की थी.


यह भी पढ़ें-


अयोध्या पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर, घुड़सवार जवान कर रहे हैं गश्त

PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी की आज एमपी में ताबड़तोड़ रैलियां

देखें वीडियो-