Maharashtra Potholes: मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में बीती रात खराब रास्ते की वजह से 22 वर्षीय युवक गणेश फले की जान चली गई. हादसा डोंबिवली से दिवा आने वाले आगासन रोड की जहां कि रात 8 बजे गणेश को एक ट्रक ने कुचल दिया. पूरे मामले पर मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकारी अशोक कडलग ने बताया की इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. अधिकारी अशोक कडलग ने कहा, 'मामले में हमने IPC की धारा 279, 304 (A), मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, और 134 के तहत मामला दर्ज किया है. हम इस मामले की जांच कर रहे है और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया  गया है.' बता दें कि अब फिर से सवाल उठने लगे क्योंकि ठाणे इलाके को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ माना जाता है. कई बार सीएम एकनाथ शिंदे कह चुके कि गणेश आगमन से पहले रास्ते में गड्ढे नहीं रहेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. 


आसपास के लोगों ने ABP न्यूज से  क्या कहा?
हादसा होने वाली जगह के पास में स्थित एक गाड़ियों के शोरूम के मालिक निवृत्ति पाटिल ने ABP न्यूज को बताया कि गणेश फले द्वारा बिना हेलमेट के जुपिटर बाइक चलाने दौरान सामने से एक ट्रक (पानी का टैंकर) आने से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया. निवृत्ति पाटिल  ने आगे बताया कि हम लोग सड़क पार कर गणेश फले को ऑटो रिक्शा से कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले गए जहां कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कई ऑटो वालों ने एबीपी न्यूज से कहा कि खराब रास्ते की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोड पर इन गड्डे से यात्रियों को भी काफी दिक्कत आती और हमारे ऑटो में तकनीकी खराबी होने के कारण इसे ठीक कराने के लिए बार-बार गैरेज लेकर जाना पड़ता है.






मृतक गणेश के दोस्तों ने क्या कहा? 
गणेश फले के दोस्त ने कहा कि ये रास्ता बहुत खतरनाक और इस पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है. दोस्तों ने घटना काफी दुखद बताते हुए कि अब हम गणेश फले के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.  बता दें कि गणेश ने 12वीं तक पढ़ाई की जबकि वो बीएमसी (BMC) में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था. बता दें कि यह कोई पहला एक्सीडेंट नहीं है. दुकानदार कनैयालाल कलवर ने बताया की इस सड़क पर इससे पहले भी इन गड्ढों की वजह से कई हादसे होने के कारण लोगों की जान गई है. भिवंडी-वाड़ा मार्ग; ठाणे जिले में पिछले सात 7 साल में 400 से अधिक नागरिकों की आकस्मिक मौत और पिछले 2 महीनों में ही 7 लोगों की मौत हो गई. 


य़ह भी पढें-


Mumbai Potholes: मुंबई की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए BMC ने बनाया ये प्लान, अब तक हो जा चुके हैं ये चार टेस्ट


Mumbai: गणेश चतुर्थी के उत्सव में 4 दिन हैं बाकी, फिर भी BMC भर नहीं पाई मुंबई के गड्ढे