Charles Sobhraj News: नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में वह 2003 से ही नेपाल की जेल में बंद था. बढ़ती उम्र को देखते हुए उसे नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही अदालत ने उसे 15 दिन के भीतर उसके देश फ्रांस वापस भेजने का आदेश दिया.
चार्ल्स की रिहाई पर उसकी पत्नी निहिता बिस्वास ने कहा कि वो शुक्रवार की शाम को चार्ल्स को फ्रांस में उसके परिवार के पास भेजने की कोशिश कर रही हैं. बिस्वास ने कहा कि हार्ट सर्जरी के बाद उसे कुछ दिक्कतें आई हैं. चार्ल्स को एक और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार अब उसके लिए प्राथमिकता है.
कौन है चार्ल्स शोभराज?
78 साल का शोभराज फ्रांस का नागरिक है. चार्ल्स दर्जनों हत्याओं, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है. इसके साथ ही बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज पर पूरे एशिया में करीब 20 से ज्यादा लोगों की हत्याओं के आरोप हैं. कहा जाता है कि चार्ल्स पीड़ितों के खाने-पीने में नशीली चीज मिलाकर अपने मंसूबे पूरे करता था.
भारत में भी हो चुका है गिरफ्तार
चार्ल्स को साल 1976 में भारत में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसने जेल में करीब 21 साल गुजारे. हालांकि चार्ल्स इस दौरान एक बार जेल से भाग भी गया था, लेकिन उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसने अपनी सजा पूरी की और अपने देश फ्रांस रवाना हो गया.
कैसे हुई निहिता बिस्वास और चार्ल्स शोभराज की शादी?
निहिता बिस्वास और चार्ल्स शोभराज की कहानी बेहद फिल्मी है. दोनों की मुलाकात नेपाल जेल में हुई. जहां दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर निहिता चार्ल्स से मिलने नेपाल की जेल में आने लगी. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. शादी के वक्त निहिता महज 21 साल थी, वहीं चार्ल्स शोभराज 64 साल का था.
नेपाल में क्यों सजा काट रहा था शोभराज?
चार्ल्स शोभराज 2003 से काठमांडू जेल में बंद था. उसे अमेरिकी महिला कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. चार्ल्स ने 1975 में नेपाल में कोनी की हत्या कर दी थी. शोभराज को अगस्त 2003 में काठमांडू के कसीनो से गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Charles Sobhraj: 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज आज नेपाल जेल से आएगा बाहर, 19 साल से काट रहा है सजा