शीतकालीन सत्र में नहीं आया दिल्ली की कच्ची कॉलोनी को पक्का करने का बिल, AAP बोली- BJP की धोखेबाजी दिख गई
अपने ट्वीट में संजय सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री मंत्रालय के एक दस्तावेज का फोटो डाला है. इस दस्तावेज में वह बिल दिख रहे हैं जिसे सरकार शीतकालीन सत्र में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. यह बिल इस सत्र में संसद में पेश किया जाएगा.
![शीतकालीन सत्र में नहीं आया दिल्ली की कच्ची कॉलोनी को पक्का करने का बिल, AAP बोली- BJP की धोखेबाजी दिख गई bill for delhi unauthorized colony not presented in parliament sanjay singh says its bjps fraud शीतकालीन सत्र में नहीं आया दिल्ली की कच्ची कॉलोनी को पक्का करने का बिल, AAP बोली- BJP की धोखेबाजी दिख गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/18084817/sanjay-singh-GettyImages-1066869970.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो जाएगी. इस सत्र में दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए सरकार संसद में बिल लेकर नहीं आई है. सरकार इस सत्र में 27 नए बिल लाएगी. वहीं, कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने वाले बिल को न लाने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद ने कहा, ''बीजेपी सरकार का झूठ पकड़ा गया धोखेबाजी सामने आ गई देखिये ये है संसद सत्र में आने वाले बिल की सूची दिल्ली वाले भाइयों देख लीजिये इसमें अनाधिकृति कालोनियों को पक्का करने का कोई बिल नहीं धोखा नहीं रजिस्ट्री दो.''
भाजपा सरकार का झूठ पकड़ा गया धोखेबाजी सामने आ गई देखिये ये है संसद सत्र में आने वाले बिल की सूची दिल्ली वाले भाइयों देख लीजिये इसमें अनाधिकृति कालोनियों को पक्का करने का कोई बिल नही #धोखा_नही_रजिस्ट्री_दो pic.twitter.com/CPnHHESoCI
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 17, 2019
अपने ट्वीट में संजय सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री मंत्रालय के एक दस्तावेज का फोटो डाला है. इस दस्तावेज में वह बिल दिख रहे हैं जिसे सरकार शीतकालीन सत्र में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. यह बिल इस सत्र में संसद में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने बैठक में दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया था.
इस संबंध में 29 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. केंद्र सरकार और बीजेपी लगातार इस बात को लेकर दावा कर रही है कि संसद के शीतकालीन सत्र में बिल पास करवाकर लोगों को मालिकाना हक दिलवाया जाएगा.
आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, 27 नए बिल लाने की तैयारी में सरकार
Delhi में गंदे पानी पर दंगल, केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी BJP
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)