नयी दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के द्वारा पहले सौ दिनों में हासिल की गयी उपलब्धियों को लेकर सरकार को बधाई दी. बिल गेट्स के बधाई संदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने गेट्स को कहा कि यह योजना गरीबों को शीर्ष गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की देन है.


गेट्स ने ट्वीट किया, ‘‘आयुष्मान एनएचए के पहले सौ दिनों को लेकर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अबतक यह कार्यक्रम कितने ही लोगों तक पहुंचा है.’’ उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया. सरकार ने हाल ही में कहा था कि इस योजना के पहले 100 दिनों में 6,85,000 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया है.


जवाब में मोदी ने गेट्स को धन्यवाद दिया. पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरु की थी. इस बीमा योजना का लक्ष्य दूसरे और तीसरे स्तर पर इलाज के वास्ते पांच लाख रुपये प्रति परिवार सालाना स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है. इस कार्यक्रम से करीब 10 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे.


बिल गेट्स वर्तमान में दुनिया में धनी के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बिल गेट्स की संपत्ति साल 1999 में कुछ समय के लिए 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी. इसको अगर आज देखें तो यह करीब 149 अरब डॉलर होगा. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की दौलत इस वक्त लगभग 40 अरब डॉलर है.


नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.


जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे


यह भी पढ़ें-


खुशखबरी: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को कर सकते हैं शुभारंभ

बड़ा बयान: मोदी के मंत्री जयंत सिन्हा बोले- चुनाव के बाद स्थिर सरकार मिलने की संभावना कम

देखें वीडियो-