आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत पर बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई
बिल गेट्स ने कहा कि, इस मिशन के जरिए भारत को उसके लोगों के स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने गेट्स से कहा कि, इस मिशन पर आपका बधाई संदेश पाकर बेहद अच्छा लगा.
![आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत पर बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई Bill Gates congratulates on the launch of Ayushman Bharat Digital Mission, PM Modi says 'thank you' आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत पर बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/26105913/1-bill-gates-praises-narendra-modi-on-clean-india-campaign.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. गेट्स ने साथ ही कहा कि, इस मिशन के जरिए भारत को उसके लोगों के स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने भी बिल गेट्स का धन्यवाद अदा किया है. पीएम मोदी ने गेट्स से कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर आपका बधाई संदेश पाकर बेहद अच्छा लगा.
क्या कहा था गेट्स ने?
बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. ट्विटर पर गेट्स ने लिखा था, "आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. इस मिशन के जरिये भारत को हेल्थकेयर सेक्टर के लिए तय किए गए अपने लक्ष्यों और इसके उच्च मानकों को पाने में मदद मिलेगी."
पीएम ने गेट्स को शुक्रिया कहा
बिल गेट्स के इस बधाई संदेश के रिप्लाई में पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, "बिल आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल का अभी बहुत ज्यादा स्कोप है. भारत इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)