Bill gates Makes Chapati: दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय अंदाज में रोटियां बनाते नजर आ रहे हैं. बिल गेट्स के इस अंदाज को पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है.
वीडियो में बिल गेट्स शेफ ईटर बर्नथ के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों मिलकर चम्मच से आटा गूथते हैं और फिर दोनों रोटियां भी बेलते हैं. वीडियो को शेफ बर्नथ ने सबसे पहले अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. ट्विटर पर वीडियो के कैप्शन में बर्नथ ने लिखा, बिल गेट्स और मैने साथ में भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की. मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूं, जहां मैं एक किसानों से मिला."
दीदी की रसोई का किया जिक्र
बर्नथ ने किसानों को धन्यवाद देते हुए 'दीदी की रसोई' कैंटीन का भी जिक्र किया और बताया कि महिलाओं ने उन्हें रोटी बनाने की बारीकियां सिखाईं. उन्होंने लिखा, दीदी की रसोई की कैंटीन की महिलाओं को बधाई, जिनकी बदौलत मैं रोटी बनाने में माहिर हो सका हूं."
बिल को सिखाते हैं रोटी बनाना
बर्नथ वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स का परिचय देते हुए कहते हैं कि आज मैं बिल गेट्स के साथ घर की रोटी बना रहा हूं. बिल गेट्स से बात करते हुए बताते हैं कि वह उनका रोटी भारतीय रोटी से करवाते हैं. इस दौरान वह बताते हैं कि उन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की, जहां उन्हें भारतीय रोटी को बनाने की जानकारी मिली.
इसके बाद बर्नथ और बिल साथ साथ आटे में पानी मिलाकर उसे गूथते हैं. आटा गूथ उठने के बाद बिल गेट्स को रोटी बेलना भी सिखाते हैं. रोटी बेलने के बाद उसे तवे पर सेंका जाता है और उस पर बढ़िया घी लगाते हैं. घी लगी रोटी खाने के बाद बिल गेट्स कहते हैं, बहुत बढ़िया.
यह भी पढ़ें
Pathaan की कमाई में से हिस्सा मांगने लगा फैन, Shah Rukh Khan ने दे डाला शेयर मार्केट का हिसाब-किताब