सिल्वर लेक-रिलायंस Jio डील पर मुकेश अंबानी बोले, डिजिटल ईको-सिस्टम के विकास में मदद मिलेगी
अरबपति इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी ने आज कहा कि सिल्वर लेक (Silver Lake) का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है.
नई दिल्ली: प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल कारोबार जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसको लेकर अरबपति इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी ने खुशी जताई है.
उन्होंने कहा, ''सिल्वर लेक का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. इससे भारतीय डिजिटल ईको-सिस्टम के विकास और उसमें बदलाव लाने में मदद मिलेगी, जिसका लाभ सभी भारतीयों को मिलेगा.''
मुकेश अंबानी ने कहा, ''सिल्वर लेक का वैश्विक स्तर पर अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ साझेदारी का उत्कृष्ट रिकॉर्ड है. सिल्वर लेक प्रौद्योगिकी और वित्त के मामले में सबसे सम्मानित संस्थाओं में से एक है. हम उत्साहित हैं कि अब हम सिल्वर लेक के वैश्विक संबंधों का लाभ भारतीय डिजिटल सोसाइटी में बदलाव के लिए ले पाएंगे.''
बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) निवेश कर जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी ले चुकी है. इस सौदे के लिए सिल्वर लेक फेसबुक के मुकाबले प्रति शेयर 12.5 प्रतिशत प्रीमियम देगी.