नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स को जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है. इस डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने खुशी जताई है.


उन्होंने कहा, “विस्टा का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, यह दुनिया भर के बड़े विशिष्ट टेक निवेशकों में से एक है. हमारे अन्य भागीदारों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ समान विज़न साझा करती है. जो सभी भारतीयों के लाभ के लिए भारतीय डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करने और ट्रांस्फॉर्मेशन का विज़न है. वे मानते हैं कि प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी ताकत सभी के लिए एक बेहतर भविष्य की चाबी है.''



मुकेश अंबानी ने कहा, ''गुजराती परिवारों से जुड़े रॉबर्ट और ब्रायन के रूप में मुझे दो बेहतरीन वैश्विक टेक्नॉलोजी लीडर मिले हैं. जो भारत और उसकी डिजिटल इंडियन सोसाइटी की क्षमता पर विश्वास करते हैं. हम जियो में विस्टा की पेशेवर विशेषज्ञता और बहु-स्तरीय सपोर्ट का लाभ उठाने के लिए उत्साहित है. विश्व में उसके अन्य निवेशों की तरह ही जियो को भी इसका लाभ मिलेगा.''



रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में दो सप्ताह से भी कम समय में यह ऐसा तीसरा बड़ा सौदा है. इससे पहले रिलायंस समूह की इस डिजिटल इकाई में 9.99 और 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी क्रमश: फेसबुक और सिल्वर लेक को बेचने की घोषणा हुई है. फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के साथ हुए शेयर खरीद समझौते से कंपनी अब तक कुल 60,596.37 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.