Biman Bose on Mamata: बिमान बोस का ममता बनर्जी पर तंज, अजमेर और पुष्कर दौरे को लेकर कही ये बात
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) दरगाह पहुंची थीं. सीएम ने पुष्कर घाट पर सरोवर पूजा भी की थी.
Biman Bose Attacked on Mamata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) दौरे को लेकर लेफ्ट फ्रंट ने तंज कसा है. वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस (Biman Bose) ने सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोलते हुए कहा कि अजमेर और पुष्कर (Pushkar) जाना अच्छी बात है लेकिन उन्हें सरोवर में स्नान कर अपने पाप भी धो लेने चाहिए थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची थीं. मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ाते हुए दुआ मांगी थी.
बिमान बोस को ममता बनर्जी पर तंज
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि वो अजमेर गईं वहां चादर चढ़ाया, वे पुष्कर भी गईं. यह उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन उन्हें और एक काम करना चाहिए था. जो लोग पाप करते हैं वे सरोवर में स्नान कर अपने पाप धोते हैं तो उन्हें सरोवर में स्नान कर अपने पाप धोने चाहिए थे.
वे (ममता बनर्जी) अजमेर गईं वहां चादर चढ़ाया, वे पुष्कर भी गईं यह उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन उन्हें और एक काम करना चाहिए था। जो लोग पाप करते हैं वे सरोवर में स्नान कर अपने पाप धोते हैं तो उन्हें सरोवर में स्नान कर अपने पाप धोने चाहिए थे: वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस pic.twitter.com/Gwl3OJrxF2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
अजमेर और पुष्कर दौरे पर गईं थी ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) करीब 24 साल बाद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के अजमेर (Ajmer Sharif) पहुंचीं थी. यहां उन्होंने गरीब नवाज दरगाह में जियारत कर मखमली चादर और अकीदत के फूलों का नजराना पेश किया. ममता बनर्जी ने टेंपल सिटी पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन और पूजन किया.
ये भी पढ़ें: