बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ को हुआ कोरोना, थरूर बोले- 'जल्द ठीक हो जाओ मेरी दोस्त'
किरण मजूमदार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे समय में आई है जब बेंगलुरु में लगातार कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. कर्नाटक देश के सबसे खराब कोविड-19 प्रभावित राज्यों में से एक है.
बेंगलुरु में स्थित बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने सोमवार रात कहा कि उन्हें जांच में कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जैव प्रौद्योगिकी उद्योग की 67 वर्षीय दिग्गज ने एक ट्वीट में कहा, "मुझे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. हल्के लक्षण हैं और मुझे उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा."
उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "किरण मजूमदार-शॉ यह सुनकर दुख हुआ. हम आपको जल्द स्वस्थ देखना चाहते हैं! जल्द ठीक होकर लोटो मेरी दोस्त."
So sorry to hear this, @KiranShaw. We need you hale & hearty soon! Be well my friend.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 17, 2020
किरण मजूमदार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे समय में आई है जब बेंगलुरु में लगातार कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. कर्नाटक देश के सबसे खराब कोविड-19 प्रभावित राज्यों में से एक है. यहां कोरोना के मामले कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.
कर्नाटक में कोरोना की स्थिति कर्नाटक में 17 अगस्त की शाम तक कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 33 हजार 283 हो गई है. बीते दिन 116 नए लोगों की मौत के साथ अबतक कुल 3947 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 81,528 एक्टिव केस हैं, 1 लाख 41 हजार 491 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बुरी खबर: दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज दोबारा हो रहे हैं संक्रमित Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर, BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं