Corbevax Price: दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने सोमवार को कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमतें घटाई हैं. कंपनी ने बताया, प्राइवेट सेंटरों पर वैक्सीनेशन के लिए उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर अब महज 250 रुपये कर दी है. इसमें जीएसटी भी शामिल है. कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, इसके चलते अंतिम उपयोगकर्ताओं को जीएसटी टैक्स और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक उपभोक्ता को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
आपको बता दें कि इसके पहले निजी अस्पतालों में इस टीके के अंतिम उपयोगकर्ता को इसके लिए कुल 990 रुपये देने पड़ते थे. आपको बता दें कि इस साल देश में जब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ तब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया. वहीं सरकारी अस्पतालों में इस टीके को लगवाने की कीमत 145 रुपये प्रति डोज रखी गई थी.
कंपनी ने जारी किया ये बयान
कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा, ''बीई ने अपनी वैक्सीन के दाम कम कर दिए हैं, ताकि इसे और अधिक सस्ते दामों पर मुहैया करवाई जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चों की जद में ये वैक्सीन पहुंच जाए. इस वैक्सीन के लगने के बाद बच्चों को कोविड वायरस से बचाव किया जा सके.'' आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 6 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी. वहीं इसके अलावा 5 से 12 साल के बच्चों को लिए भी बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई थी.
यह भी पढ़ेंः
Buddhist Heritage Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में रखी बौद्ध विरासत केंद्र की नींव, देखें वीडियो