Birbhum Murder Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार (2 नवंबर) को एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पलाश खान उर्फ फैजुल खान के रूप में हुई है. हत्या के बाद से वह फरार था. कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.


सीबीआई ने अप्रैल 2022 में कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश पर बीरभूम जिले (Birbhum District) के एक गांव में हुई हत्याओं के संबंध में एक मामला दर्ज किया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 


बम से किया था हमला


आरोप था कि 21 मार्च को आरोपी ने भादु शेख को निशाना बनाकर बम फेंका और वह जमीन पर गिर पड़ा. शिकायतकर्ता अपने भाई को रामपुरहाट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीबीआई ने इस मामले की छानबीन के दौरान कई सबूत भी इकट्ठा किए. जांच के दौरान पता चला कि इलाके में दो गुटों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी. एक गुट का नेतृत्व मृतक भादु शेख और दूसरे का नेतृत्व आरोपी कर रहा था. दोनों गुटों के बीच चल रही रंजिश के चलते भादु स्क मारा गया था.


फरार चल रहा था आरोपी


इस मामले में आरोपी व अन्य तीन के खिलाफ जून महीने में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. आरोपी तभी से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और मामले की शुरुआत से ही फरार था. आरोपी को भादु शेख पर बम फेंकते देखा गया और उसकी पहचान की गई. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार (2 नवंबर) को एसीजेएम, रामपुरहाट की अदालत में पेश किया गया और उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, इन आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील