Birbhum Violence Case: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में गत सोमवार को 10 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में सीबीआई ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस क्रम में सीएफएसएल विशेषज्ञों और अपने अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर भेजी है. साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश किए जाने के बाद सीबीआई ने बंगाल पुलिस की एफआईआर के आधार पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मौका ए वारदात से साक्ष्य जुटाने के लिए विशेष टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. सीबीआई के एक आला अधिकारी ने इस बाबत कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई की विशेष टीम पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
बंगाल पुलिस ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के आरोपित नेता अनारूल हुसैन समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया था जहां से 10 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों की भूमिका की सीबीआई जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर उनमें से कुछ को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी.
सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि क्योंकि इनमें से कुछ आरोपी पुलिस हिरासत में भी हैं ऐसे में कोर्ट की इजाजत लेने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की जाएगी. यह भी ध्यान रहे कि इस पूछताछ से तृणमूल कांग्रेस के कुछ और नेताओं पर सीबीआई का शिकंजा कस सकता है क्योंकि इस मामले में लगातार यह आरोप भी लगते हैं आ रहे हैं कि वसूली और वसूली के पैसों को लेकर हुए बंटवारे के चलते यह वारदात हुई है.
गौरतलब है कि टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद गत सोमवार देर रात भड़की हिंसा में कुछ घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. यह भी आरोप है कि जलाने के पहले इन लोगों से मारपीट भी की गई थी.
इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक काफी हो हल्ला मचा था और मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में नोटिस लेते हुए राज्य प्रशासन को घटना से संबंधित मामले की रिपोर्ट तलब की थी. फिलहाल सीबीआई की विशेष जांच टीम अपनी जांच शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में इस जांच की आज की गूंज बड़े पैमाने पर सुनाई देगी. मामले की जांच जारी है.
भारत-चीन विदेश मंत्रियों की मुलाकात और बात तो हुई, मगर नतीजे पर नहीं बनी बात