गिरिराज सिंह ने दिल्ली की गाजीपुर मंडी बंद करने पर उठाए सवाल, कहा- बर्ड फ्लू से इंसानों को कोई खतरा नहीं
केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. यह राज्य हैं हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल.
नई दिल्ली: कोरोना काल में सामने आए बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मंडी बंद कर दी है, लेकिन अब केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली सरकार के गाज़ीपुर मंडी बंद करने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से अफरा-तफरी फैल गई है. जबकि असल में अब तक ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है कि बर्ड फ्लू के वायरस से इंसानों को कोई खतरा हुआ हो. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बर्ड फ्लू से पक्षियों में तो वायरस जरूर फैलता है, लेकिन पक्षियों से इंसानों में फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली सरकार के गाजीपुर मंडी बंद करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में और अभी हाल ही में भी एक चिट्ठी लिखकर राज्य सरकारों को जानकारी दी थी कि बर्ड फ्लू का खतरा इंसानों में नहीं होता है. खास तौर पर अगर चिकन या अंडा खाने की भी बात करें तो उससे भी वायरस इंसानों तक नहीं पहुंचता है, बशर्ते उस चिकन या अंडे को अच्छे से पकाकर खाया जाए. तो ऐसे में दिल्ली सरकार ने अफरा तफरी में जो गाजीपुर मंडी को बंद करने का फैसला लिया वह पशुपालन मंत्रालय द्वारा भेजे गए सुझाव और दिशानिर्देश को नज़रअंदाज़ करते हुए लिया है, जिसकी फिलहाल कोई जरूरत नहीं थी.
केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में बर्ड फ्लू के मामले साल 2006 से सामने आने शुरू हुए. तब से लेकर मौजूदा वर्ष तक एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया, जहां पर बर्ड फ्लू का वायरस किसी इंसान में पाया गया हो. मतलब साफ है कि बर्ड फ्लू का वायरस पक्षियों में तो जरूर तेजी से फैल सकता है, लेकिन इंसानों में वायरस फैलने का अब तक तो कोई मामला सामने नहीं आया है. लिहाजा इसको लेकर अफरा-तफरी का माहौल बनाने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली सरकार के फैसले के बाद केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए उस सर्कुलर के बारे में भी जानकारी दी है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि चिकन या अंडा खाने से बर्ड फ्लू का वायरस इंसानों के शरीर में प्रवेश करने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. लिहाजा कोई भी फैसला तब लिया जाए, जब उसका कोई ठोस वैज्ञानिक आधार हो, सिर्फ अफरा-तफरी का माहौल बनाने के लिए कोई फैसला न लिया जाए. गिरिराज सिंह के मुताबिक वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन जल्द ही अलग-अलग मुख्यमंत्रियों को भी कोई चिट्ठी लिखकर गुजारिश करेंगे जिससे कि डर और असमंजस के माहौल को दूर किया जाए.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान तो केंदीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां तक कहा कि अगर कोई शख्श बर्ड फ्लू से संक्रमित चिकन को भी खाता है तो उसको भी बर्ड फ्लू होने का खतरा नहीं है. बशर्ते वह चिकन को अच्छे से पकाकर खाया जाए और इसी तरीके से अंडे का सेवन करने से भी बर्ड फ्लू का खतरा नहीं होता, अगर वह अंडा अच्छे से उबाला या पकाया गया हो.
केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. यह राज्य हैं हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल. केंद्रीय मंत्री बार-बार इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि भले ही देश के अलग-अलग राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हों, लेकिन यह साफ कर देना जरूरी है कि बर्ड फ्लू का वायरस पक्षियों में तो जरूर फैलता है, लेकिन खाने के माध्यम से इंसानों तक फैलने की कोई गुंजाइश नहीं है. लिहाजा इस भ्रांति को दूर रखा जाए कि बर्ड फ्लू का वायरस चिकन या अंडा खाने से इंसानी शरीर में प्रवेश कर सकता है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग