नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पैकेज्ड और प्रोसेस्ड (प्रसंस्कृत) चिकन के आयात पर पाबंदी लगाने का फैसला किया. यानी पैकेज्ड चिकन को बाहर से लाकर दिल्ली में नहीं बेचा जा सकेगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसका एलान किया. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगाया था.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं. अभी कुछ सैंपल और भेजे गए हैं लैब में जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. घबराने या पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली में बाहर से आने वाले जिंदा पक्षियों पर रोक लगाया गया था. गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद कर दिया गया था. अब दिल्ली में जो बाहर से पैकेज्ड और प्रोसेस्ड चिकन आता है, इसको अब बाहर से लाकर दिल्ली में नहीं बेचा जा सकेगा."
इस बीच दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) के अधिकारियों ने कहा कि डीडीए पार्क नंबर-3, द्वारका सेक्टर 9 के दो कौवों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब इस पार्क को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है."
देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि अब तक देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही जलाशयों, जीवित पक्षियों के बाजार, मुर्गी पालन केंद्रों और चिड़ियाघरों के आसपास निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया है. पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा, ' 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हो चुकी है.'
10 जनवरी तक सात राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी इस वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्यों को जनता के बीच जागरूकता फैलाने और फर्जी सूचनाओं के प्रसार की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं.