Bird Flu In India: भारत में 4 साल के बच्चे को बर्ड फ्लू, WHO ने की पुष्टि, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी
Bird Flu in Human: WHO ने पुष्टि की है कि भारत के पश्चिम बंगाल में 4 साल के बच्चे को बर्ड फ्लू हुआ है. इंसान में बर्ड फ्लू का यह अनोखा मामला है.
![Bird Flu In India: भारत में 4 साल के बच्चे को बर्ड फ्लू, WHO ने की पुष्टि, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी bird flu detected human in West Bengal World Health Organization Bird Flu In India: भारत में 4 साल के बच्चे को बर्ड फ्लू, WHO ने की पुष्टि, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/5b1a1a0a05cec7593f30bfd3a93b1ec61718336553928425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bird Flu in Human: पूरी दुनिया भर के देशों में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिका से लेकर यूरोप तक ये बीमारी फ़ैल रही हैं. इसी कड़ी में भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू का वायरस पहुंच गया है. WHO ने इस बात की पुष्टि की है. WHO के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक 4 साल का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है.
इसको लेकर आशंका जताई जा रही हैं कि किसी पक्षी की वजह से ये संक्रमण बच्चों में हुआ है. इसी वजह से संक्रमित बच्चे की पूरी केस डिटेल भी देखी जा रही है. बच्चे में बर्ड फ्लू का वायरल आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स चिंता में हैं. उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
भारत में हैं ये दूसरा मामला
देश में किसी इंसान में बर्ड फ्लू का यह आजतक का दूसरा मामला है. 2019 में भी एक बच्चे में ये वायरल मिला था. तब इलाज के दौरान वो बच्चा ठीक हो गया था. इस बार भी बच्चे में ही ये वायरस मिला है. पश्चिम बंगाल के जिस बच्चे में ये वायरल मिला है, वो हाइपरएक्टिव एयरवे बीमारी से पीड़ित था. उसे बुखार और पेट दर्द की शिकायत थी.
जांच में बच्चे में न्फ्लूएंजा बी और एडिनोवायरस मिला था. जिस वजह से बच्चे में बर्ड फ्लू होने की आशंका जताई जा रही थी,जिसके बाद सैंपल की जांच के लिए उसे लैब टेस्ट में भेजा गया था. जहां पर बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. गौरतलब है कि मैक्सिको में भी एक व्यक्ति में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया था. हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई थी.
जानें क्या है बर्ड फ्लू
इसे एच9एन2 भी कहते हैं. ये वायरस मु्ख्य रूप से मुर्गियोंं में होता है. हालांकि ये जानवरों में भी ये वायरस पाया गया है. अमेरिका समेत कई देशों में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं. जिस वजह से WHO ने अलर्ट भी जारी किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)