नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में मारे गए पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है. केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि चिकन और अंडे को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है. इन्हें अच्छी तरह से उबालकर खा सकते हैं. सरकार ने दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. सरकार का कहना है कि सर्दियों में आए प्रवासी पक्षियों की वजह से ये बीमारी फैली है. बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसानों में फैलने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.


गिरिराज सिंह ने कहा, "हमने अक्टूबर में ही सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दिया था. हमारा कंट्रोल रूम भी बना हुआ है. अभी तक भारत सरकार के पास कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं है जिसमें ये संक्रमण इंसानों में आया हो. करीब सात-आठ राज्यों में इसकी दस्तक है. सबसे ज्यादा केरल प्रभावित है जहां बत्तखों पर इसका प्रभाव हुआ है." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "विश्व पशु संगठन उसने जो कहा है कि अच्छे से पके पोलेट्री मीट और अंडे को खाने में कोई दिक्कत नहीं है. इससे कोई रोग नहीं फैलता है."


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2006 में बर्ड फ्लू पहली बार भारत में आया. इसके बाद से जब भी ये संक्रमण भारत में दस्तक देता है, हम इस पर काम करते हैं. अभी तक भारत में बर्ड फ्लू का H5N8 स्ट्रेन ही पाया गया है. अभी तक पोलेट्री में H5N1 नहीं पाया गया है. जैसे ही पता चलेगा राज्य सरकारों को गाइडलाइंस जारी की जाएगी.


बता दें कि हरियाणा फिलहाल इकलौता राज्य है जहां मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है, वहां सरकार ने बर्ड फ्लू से संक्रमित मुर्गियों को मारने का आदेश दिया है. सरकार का कहना है कि सर्दियों में आए प्रवासी पक्षियों की वजह से ये बीमारी फैली है. राहत की बात ये है कि बर्ड फ्लू के जरिये इंसानों में संक्रमण फैलने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- यकीन है विरोध करने वाले किसान संगठन किसानों के हित के बारे में सोचेंगे 


यहां देखें पूरा वीडियो