श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. कल दिन में उत्तरी कश्मीर के उरी और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बीमार और मरे हुए पक्षी मिलने से हड़कंप मच गया है. इस के बाद ही पूरी कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी करर दिया गया. कश्मीर घाटी में पशुपालन विभाग को टेस्टिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ-साथ वाइल्डलाइफ विभाग को भी इस में शामिल किया गया है. बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आना इसका बड़ा कारण है.


कुलगाम में कल स्थानीय लोगों ने एक कौवे को बीमार हालात में देखा तो तुरन्त उसका वीडियो बना कर अधिकारियों को भेज दिया. अधिकारियों ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लेते हुए इलाके में पक्षियों की टेस्टिंग शुरू कर दी. इसी तरह बारामुल्ला के उरी में मरे हुवे कौवे और चील के मिलने के बाद टेस्टिंग शुरू कर दी गयी.


हालांकि अभी तक कही से भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन प्रवासी पक्षियों के होने से खतरा बढ़ गया है. इस समय करीब सात लाख प्रवासी पक्षी कश्मीर घाटी में मौजूद हैं जिनमें से कुछ ख़राब मौसम के चलते हिमाचल और हरियाणा चले गए हैं जहां पर बर्ड फ्लू फैला हुआ है.


अब दस राज्यों में बर्ड फ्लू, चिकन की रिटेल कीमतें 35 फीसदी तक गिरीं