बर्ड फ्लू: दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 40 कौवों की मौत से हड़कंप, टास्क फोर्स बनाने का एलान
मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहर में अभी तक ‘बर्ड फ्लू’ का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले ‘पॉल्ट्री’ पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है. दिल्ली में संभावित ‘हॉट स्पॉट’ पर नजर रखने के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें गठित की गई हैं.
नई दिल्ली: देश में ‘बर्ड फ्लू’ के खतरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 35 कौवों की मौत हो गई है और जांच के लिए उनके नमूनों को प्रयोगशालाओं में भेजा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि पिछले तीन से चार दिनों में दिल्ली के तीन क्षेत्रों में लगभग 50 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर कौवे हैं. विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने कहा,‘‘ हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘ लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें ‘बर्ड फ्लू’ संक्रमण से हुई हैं.’’
एक बयान में कहा गया, ‘‘उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में क्विक रिपॉन्स टीम को भेजा गया.’’ बयान में कहा गया, "पार्क में 17 कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए. शेष मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया." डीडीए पार्क, द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया.
सैंपल भेजे गए, रिपोर्ट का इंतजार जिस शख्स ने स्वास्थ्य विभाग को कौवों के मरने की जानकारी दी. उसकी मानें तो चार पांच दिनों से इस पार्क में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है और कई कौवों को तो वो खुद भी दफना चुका है. कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने रैपिड रिस्पांस टीम बनाई है. इस टीम ने कौवे को सैंपल जांच के लिए जालंधर की लैब में भेजे हैं और अब रिपोर्ट का इंतजार है.
सिसोदिया बोले- अभी तक कोई केस नहीं, नजर रखने के लिए बनीं 11 टीमें उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि शहर में अभी तक ‘बर्ड फ्लू’ का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले ‘पॉल्ट्री’ पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संभावित ‘हॉट स्पॉट’ पर नजर रखने के लिए 11 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें गठित की गई हैं. सिसोदिया ने मुर्गी बाजारों, जलाशयों, चिड़िया घरों और अन्य संभावित जगहों पर नजर रखने को कहा है. इनमें गाजीपुर मछली और मुर्गी बाजार, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली चिड़िया घर और डीडीए के पार्कों में बने छोटे-छोटे तालाब शामिल हैं.
अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट जारी अब तक देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल और गुजरात शामिल हैं. हालांकि आशंका इस बात की है कि कुछ और राज्य भी बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में सरकार को कोशिशों की बीच लोगों को भी ऐहतियात बरतना जरूरी है. सरकार ने कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को प्रकाश पर्व का न्योता ना मिलने गरमाई राजनीति, जानें किसने क्या कहा? पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक