नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आये हैं. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली में भी पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है. हालांकि पशुपालन विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि अभी दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है इसलिये डरने वाली बात नहीं है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अबतक दिल्ली में किसी भी घटना की जानकारी नही मिली है.


रैंडम सैंपलिंग से 104 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये


दिल्ली पशुपालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैम्पलिंग के तहत 104 सैंपल इकठ्ठे करके जांच के लिए जालंधर भेजे गये हैं. इन सैंपल की रिपोर्ट आने में 72 घन्टे का समय लगेगा. अगर किसी घटना की कॉल रिपोर्ट की जाती है, तो डॉक्टर्स की टीम सैम्पल कलेक्ट करेगी और लैब को भेजेगी. विभाग द्वारा दिल्ली के 11 जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम बना दी गयी है. ये टीम किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत मुहैया कराएगी. रैपिड रिस्पॉन्स टीम के अलावा एनिमल हसबैंडरी विभाग के 48 डॉक्टर्स पूरी दिल्ली में अलग अलग इलाकों में अपने स्तर पर भी सर्विलांस कर रहे हैं.


चिड़ियाघर को भी जारी की गई एडवायजरी


दिल्ली के चिड़ियाघर को भी एडवाइजरी जारी की गई है. चिड़ियाघर में गाइडलाइन्स के मुताबिक सर्विलांस का काम किया जायेगा. ज़रूरत पड़ने पर पशुपालन विभाग की टीम भी मदद के लिये चिड़ियाघर जायेगी. पक्षियों में कोई बीमारी है या असामान्य तरीके से मौत है तो उसको मॉनिटर किया जायेगा.


प्रवासी पक्षियों पर बढ़ाया गया सर्विलांस


माइग्रेटरी बर्ड्स के लिये सर्विलांस बढ़ाने को कहा गया है. जिला स्तर पर टीम बनाई गई है जिस डिस्ट्रिक्ट में भी बायोडायवर्सिटी पार्क, झील आदि हैं वहाँ भी टीम मॉनिटर करेंगी. इन जगहों से रैंडम जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे है. वहां प्रशासन को किसी भी तरह के मौत की सूचना तुरंत विभाग को देने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें-


सोनू सूद के खिलाफ BMC ने शिकायत दर्ज कराई, बचाव में हाईकोर्ट जाएंगे एक्टर, जानें क्या है मामला


Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए आज दिल्ली में क्या है कीमत